ChhattisgarhCrimeRegion
साढ़े छह लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त

मुंगेली। कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार मुंगेली जिले की आबकारी टीम ने अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं विक्रय पर रोक लगाने हेतु छापेमार कार्रवाई करते हुए ग्राम तरकीहीड में 6.5 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है।
जिला आबकारी अधिकारी श्री रविशंकर साय ने बताया कि छापेमारी के दौरान आरोपी फूलचंद मिरी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जिले में नियमित रूप से अभियान चलाकर अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं विक्रय के मामलों में कार्रवाई की जा रही है।







