ChhattisgarhMiscellaneous

मैक कॉलेज के छात्रो ने किया साईट विजिट, वेदा 42 और अनंता भ्रमण

Share

रायपुर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज, रायपुर के बी.वाॅक. इंटीरियर डिजाइन विभाग ने अपने प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए केस स्टडी साइट विजिट का आयोजन किया, ताकि उन्हें इंटीरियर डिजाइन से संबंधित पाठ्यक्रम और निष्पादन लाइन अप के व्यावहारिक पहलू को समझाया जा सके। छात्रों ने रायपुर के वीआईपी रोड स्थित रियल स्पेसेस द्वारा वेद 42 और अनंता का दौरा किया।

कॉलेज के चेयरमेन राजेश अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा और एडमिनिस्ट्रेटर सुश्री शिवांगी मिश्रा के मार्गदर्शन में इस भ्रमण का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिन्होंने छात्रों को भ्रमण के लिए उनकी सफल और उत्साही भागीदारी के लिए प्रेरित भी किया।

भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विभिन्न प्रकार के डिजाइनों को समझना था। भ्रमण के लिए इंटीरियर डिजाइन विभाग की विभागाध्यक्ष ए.आर. प्रीति साहू और विभाग के प्राध्यापकों के साथ लगभग 60 छात्र गए थे, जहां प्रथम वर्ष के छात्रों ने वेदा 42 और द्वितीय, तृतीय वर्ष के छात्रों ने अनंता का दौरा किया। स्टाफ ने सभी छात्रों को संपूर्ण कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए उनका परिचय कराया। रियल स्पेसेस द्वारा भ्रमण के सुचारू संचालन के लिए उचित व्यवस्था की गई थी। जीवन विज्ञान से प्रेरित, वेदा 42 नवीनतम प्रीमियर आवासीय विला में से एक है। यह प्रोजेक्ट प्रकृति, शांति और स्थिरता को पूरी तरह से समेटे हुए है। इसमें प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर विला एवं भू-खण्ड शामिल है जो कि आधुनिक परिवेश की संपूर्ण आवश्यकताओं को पूरा करती है।

छात्र विला की योजना के साथ-साथ परियोजना के पीछे की विचार प्रक्रिया को समझने में सक्षम थे। उन्होंने अपने प्रतिनिधियों से मिलकर परियोजना में शामिल विभिन्न एजेंसियों के साथ बातचीत की। छात्रों ने अनंता का भी दौरा किया, जहाँ वे भूनिर्माण स्थलों और क्लब हाउस तथा संबंधित संरचनाओं के मनोरंजन स्थलों तथा सेवा क्षेत्रों के बारे में जानने में सक्षम हुए। छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रश्नोत्तर के समापन सत्र में भाग लिया तथा उच्च स्तरीय परियोजनाओं में स्थलों, विभिन्न सामग्रियों तथा डिजाइन और विकास के दृष्टिकोण के बारे में उत्सुकतापूर्वक जानकारी प्राप्त की।

छात्रों को परियोजना के बारे में गहन जानकारी दी गई तथा उन्हें रियल ग्रुप के चेरयमेन राजेश अग्रवाल द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। रियल स्पेस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस यात्रा के सफल संचालन के लिए छात्रों तथा विभाग के प्राध्यापकों के साथ सहयोग किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button