उच्च शिक्षा विभाग में 2 करोड़ की गड़बड़ी SIT जांच

रायपुर। प्रदेश के कुछ विश्वविद्यालय और कॉलेजों द्वारा जेम पोर्टल के माध्यम से की जा रही सामग्रियों की खरीद में संगठित भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। इस मामले की जांच के लिए उच्च शिक्षा संचालनालय ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जो सात दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। कमेटी के संयोजक के रूप में अपर संचालक डॉ. किशोर कुमार तिवारी को नियुक्त किया गया है, जबकि सहायक संचालक डॉ. गोवर्धन यादव और महेश कुमार साहू सदस्य होंगे। आरोप है कि विश्वविद्यालय और कॉलेजों के जिम्मेदारों ने बिना निविदा अपने चहेतों को लाखों के कार्य बांट दिए। बिलासपुर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में एक करोड़ के टेंडर में गड़बड़ी का मामला सामने आया है, वहीं गवर्मेंट कॉलेज महासमुंद ने उसी फर्म को 1 करोड़ के 36 अलग-अलग कार्य आदेश दिए। इसके अलावा, वीरांगना रमोतीन गवर्मेंट मॉडल कॉलेज, नारायणपुर ने उसी फर्म को 35 लाख का कार्य सौंपा।







