ChhattisgarhCrime
तीन तलाक पीड़िता की ननद गिरफ्तार, अन्य अभी भी गिरफ्त से बाहर

कांकेर।तीन तलाक मामले में पुलिस ने पीड़ित महिला की ननद शहनाज हिंगोरा को सिमगा से गिरफ्तार किया है। वहीं महिला का पति, दो अन्य ननदें और सास अभी भी फरार हैं। कोतवाली पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस टीम ने गरियाबंद समेत कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई है, जहां आरोपियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।
सिमगा से गिरफ्तार की गई ननद शहनाज से पूछताछ की जा रही है। इससे अन्य आरोपियों के बारे में अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। तीन तलाक की पीड़िता और उसके परिजनों की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीमों को विशेष निर्देश दिए गए हैं और जल्द ही मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
