ChhattisgarhPoliticsRegion
भाजपा पुरानी बस्ती मंडल के टिकरापारा वार्ड में SIR की समीक्षा बैठक सम्पन्न

रायपुर। SIR मतदाता सूची, विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर आज भाजपा पुरानी बस्ती मंडल के अंतर्गत शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड क्रमांक 63 ( टिकरापारा ) के बूथ अध्यक्ष एवं BLO 2 के साथ इस कार्य को और गति देने के लिए वार्ड पार्षद कार्यालय में बैठक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष केदार धनगर जी, भाजपा जिला कार्यालय मंत्री चूड़ामणि निर्मलकर जी, मंडल के पूर्व महामंत्री आशीष धनगर जी, वार्ड के पार्षद प्रमोद साहू जी, युवा मोर्चा अध्यक्ष राज गायकवाड जी, महामंत्री अमीर कोषे जी, उपाध्यक्ष मनोज साहू जी, शक्ति केंद्र संयोजक अभिषेक धनगर जी , मंत्री कौशल श्रीवास जी, शक्ति केंद्र संयोजक शंकर धीवर जी एवं बूथ अध्यक्षगण, BLA2 उपस्थित रहे।







