ChhattisgarhRegion

नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में एसआईआर की प्रक्रिया हुई शुरू

Share


सुकमा। नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया शुरू हो गई है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ डोर-टू-डोर गणना पत्रक बांट रहे हैं। कोंटा विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ गणना पत्रक बांटकर इन्हें भरवा भी रहे हैं। यह अभियान 4 दिसंबर तक चलेगा। इसमें हर मतदाता को दो प्रतियों में गणना पत्रक दिया जा रहा है, जिसमें एक प्रति मतदाता के पास और दूसरी प्रति बीएलओ के पास सुरक्षित रखी जाएगी। इस प्रक्रिया के जरिए मतदाता सूची में हर मतदाता का नाम, पता व अन्य विवरणों को अपडेट और त्रुटिरहित बनाना है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि एसआईआर के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं । मतदाता चाहें तो गणना पत्रक ऑनलाइन भी भर सकते हैं। इसके लिए निर्वाचन आयोग की वेबसाइट वोटर्स डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन पर लॉगइन कर अपनी जानकारी व फोटो अपलोड करनी होगी। ज्यादा जानकारी के लिए टोलफ्री नंबर 1950 कॉल कर डिस्ट्रिक्ट कॉल सेंटर से संपर्क किया जा सकता है।
इसके साथ ही जिला व तहसील कार्यालयों में स्थापित हेल्पडेस्क से भी संपर्क किया जा सकता है। मतदाता के स्वयं या उसके माता या पिता के वर्ष 2003 की मतदाता सूची से संबंधित जानकारी ली जा सकेगी। गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ के पास जमा किया जा सकता है। गणना प्रपत्र भरकर देने पर ही 9 दिसंबर को प्रकाशित होने वाली ड्राफ्ट मतदाता सूची में मतदाता का नाम जोड़ा जा सकेगा। गणना प्रपत्रों की संवीक्षा के बाद गलत जानकारी वाले गणना प्रपत्रों पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा मतदाता को अपने दस्तावेज़ प्रस्तुत करने व दावा-आपत्ति का अवसर दिया जाएगा। इसके साथ ही 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button