Chhattisgarh

एसआईआर पूरा 37,099 मृत मतदाता और वोटर लिस्ट अपडेट

Share

दुर्ग जिले की सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का काम पूरा हो गया है। जिले में कुल 37,099 मृत मतदाता पाए गए हैं, जिनमें सबसे अधिक 8,956 दुर्ग शहर में और सबसे कम 4,120 भिलाई नगर में दर्ज हुए। इसके अलावा लगभग 1.50 लाख मतदाता अपने पुराने पते पर नहीं रहते और उन्हें स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाताओं की श्रेणी में रखा गया है। वहीं 51,059 मतदाताओं का कोई पता उपलब्ध नहीं हो सका। प्रशासन ने नए सिरे से मतदाताओं की जांच और वोटर लिस्ट अपडेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और 11 दिसंबर तक सभी कार्य पूरे करने का लक्ष्य रखा है। जिले के सभी 1,397 बीएलओ को फॉर्म-6 वितरित किए गए हैं, जिनके जरिए नए मतदाता नाम जोड़ सकते हैं या पोलिंग बूथ बदल सकते हैं। एसआईआर मैपिंग में यह भी सामने आया कि 4,42,000 मतदाता कैटेगरी A में हैं, जिनके माता-पिता का नाम 2003 की वोटर लिस्ट में भी था, जबकि 4,48,000 मतदाता कैटेगरी B में हैं, जिनका नाम 2003 में नहीं था। 69,057 मतदाताओं का डेटा 2003 में उपलब्ध नहीं था। कलेक्टर अभिजीत सिंह ने बताया कि सभी फॉर्म का डिजिटलाइजेशन 100% पूरा हो चुका है और नॉन कलेक्टेबल मतदाताओं की री-वेरिफिकेशन भी जारी है, ताकि वोटर लिस्ट पूरी तरह शुद्ध और पारदर्शी बनाई जा सके।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button