सिंगरौली गरीब परिवारों के मकान बुलडोजर से ध्वस्त

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई ने हड़कंप मचा दिया। मोरवा थाना क्षेत्र के महदेईया गांव में प्रशासन ने जमीन खाली कराने के नाम पर एक गरीब विधवा महिला समेत कई परिवारों के मकान ध्वस्त कर दिए, जिससे महिलाएं और बच्चे कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए। पीड़ितों का आरोप है कि वे पिछले 20 से 30 वर्षों से वहां रह रहे थे और कार्रवाई से पहले उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया। घरों में रखा राशन, बर्तन और जरूरी सामान मलबे में दब गया। एक दिन पहले ही पीड़ित महिलाओं ने कलेक्टर से मुलाकात कर आश्वासन लिया था कि मकान नहीं गिराए जाएंगे, लेकिन इसके बावजूद बुलडोजर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के बाद महिलाएं और बच्चे रोते-बिलखते कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और मदद की गुहार लगाई। बताया जा रहा है कि यह जमीन महावीर कोलवासरी को देने के लिए खाली कराई गई थी। मौके पर शहरी एसडीएम सुरेश जाधव और तहसीलदार प्रीति सिकरवार पहुंचे और पीड़ितों को तहसील कार्यालय ले गए। एसडीएम ने कहा कि मामला चितरंगी क्षेत्र का है, जांच कर उचित सहायता दी जाएगी। इस कार्रवाई ने प्रशासन की कार्यप्रणाली और मानवीय संवेदनाओं पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।







