सुहिणी सोच टीम का सिंधी स्टूडेंट्स सम्मेलन 30 को

रायपुर। राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा 30 नवंबर को रायपुर में आयोजित होने वाले सिंधी स्टूडेंट्स सम्मेलन की तैयारी में सुहिणी सोच टीम जुट गई है। इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र लेकर सदस्य कुम्हारी, दुर्ग, भिलाई व राजनंदगाव पहुंचे। इस अवसर पर भारतीय सिंधु के अध्यक्ष मनीषा जिम्नानी, कविता किंगरानी महासचिव , सचिव दिव्या कुकरेजा, सदस्य रिंकी, कंचन, सपना,गोविंदा आहूजाअध्यक्ष शंकर नगर कोषाध्यक्ष लक्षमण गणेशानी , उपाध्यक्ष आसान दास मोहनी भिलाई से सूरज नागदेव व राजनंदगाव से महेश मोटलानी राजा माखीजा मन्नुमल मोटलानी से मिलकर प्रोग्राम निर्देशक ईशानी तोतलानी आरती मयानी विधा गंगवानी पल्लवी चिमनानी फाउंडर मनीषा तारवानी व कार्यकर्ता सोनिया गंगवानी ने कार्यक्रम का ब्योरा साझा किया।
फाउंडर मनीषा तारवानी ने बताया कि सुहिणी सोच के बैनर तले आयोजित इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सिंधी विद्यार्थियों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है, जहाँ वे शिक्षा, कैरियर के अवसरों, भाषा और संस्कृति से जुड़कर अपने सर्वांगीण व्यक्तित्व का विकास कर सकें। सम्मेलन के मुख्य आकर्षणों में विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा कैरियर मार्गदर्शन, प्रेरक पैनल डिस्कशन, सिंधी समाज के अनमोल रत्नों से परिचय, और सांस्कृतिक एवं म्यूजिकलप्रस्तुतियाँ शामिल हैं, जो मनोरंजन और सिंधी सभ्यता का संगम प्रस्तुत करेंगी। इस कार्यक्रम में संत डॉ. युधिष्ठिर लालजी शादाणी, पूज्य शादाणी दरबार, रायपुर से अपनी शिरकत देंगे।
संस्था की फाउंडर मनीशा तारवानी व सचिव पूनम बजाज ने बताया कि सम्मेलन में एंट्री पास के माध्यम से दिया जाएगा, जिसके साथ वेलकम किट भी दी जाएगी। आयोजकों ने सभी सिंधी विद्यार्थियों और अभिभावकों से इस महत्वपूर्ण आयोजन में शामिल होकर लाभ उठाने का हार्दिक आग्रह किया है। उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी कविता नारा द्वारा साझा की गई।







