तेजज्ञान फाउंडेशन का रजत जयंती ध्यान महोत्सव 1 को
रायपुर। ‘हैप्पी थॉट्स’ के नाम से पहचानी जाने वाली तेजज्ञान ग्लोबल फाउंडेशन संस्था एक दिसंबर को छत्तीसगढ़ी अग्रवाल भवन, पुरानी बस्ती में रजत जयंती ध्यान महोत्सव का आयोजन करने जा रही है। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के प्रदेश प्रमुख संजीव गुप्ता एवं सिंधी पंचायत के अध्यक्ष महेश दरयानी उपस्थित रहेंगे।
तेजज्ञान फाउंडेशन के परमेश्वर पटेल, ज्ञान साहू और सुषमा पटेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि तेजज्ञान फाउंडेशन के संस्थापक ‘सरश्री’ ने ध्यान और आध्यात्मिकता के महत्व को समझाकर लाखों लोगों के जीवन में आनंद और शांति का संचार किया है। तेजज्ञान फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह महोत्सव ध्यान के माध्यम से विश्व में शांति और आनंद का प्रसार करने के उद्देश्य को एक नई दिशा देगा। इस महोत्सव में भाग लेने के लिए फाउंडेशन ने सभी साधकों, ध्यान प्रेमियों और नागरिकों को शामिल होने की अपील की है ताकि वे अपने जीवन में ध्यान की शक्ति को महसूस कर और शांति और आनंद की दिशा में एक कदम आगे बढ़ सकें।