रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष का विवाद सुलझने के संकेत

रायपुर। रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष के पद को लेकर चल रहा विवाद जल्द ही सुलझ सकता है। सभापति सूर्यकांत राठौर ने कांग्रेस के सात पार्षदों को बैठक के लिए बुलाया है, जिसमें तय होगा कि निगम में नेता प्रतिपक्ष कौन रहेगा। यह विवाद तब शुरू हुआ जब जिला कांग्रेस कमेटी ने संदीप साहू को नेता प्रतिपक्ष घोषित किया, जबकि बाद में प्रदेश कांग्रेस ने आकाश तिवारी के नाम की घोषणा की।
विवाद की जड़
आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के फैसले से असंतुष्ट होकर पांच कांग्रेस पार्षदों ने इस्तीफा दे दिया था, जिसे बाद में उन्होंने वापस ले लिया। अब देखना होगा कि सभापति की बैठक में क्या फैसला लिया जाता है और कौन नेता प्रतिपक्ष बनता है।
पार्षदों की भूमिका
संदीप साहू और आकाश तिवारी के बीच चल रहे विवाद को देखते हुए कांग्रेस अब किसी तीसरे व्यक्ति को नेता प्रतिपक्ष बनाने पर विचार कर सकती है। पार्टी में यह चर्चा है कि नया नेता प्रतिपक्ष ओबीसी वर्ग से ही होगा, ताकि संतुलन साधा जा सके और संगठन में जातीय समीकरणों को बनाए रखा जाए।
