ChhattisgarhPoliticsRegion

सिद्धनाथ पैकरा छह साल के लिए पार्टी से बाहर

Share


बलरामपुर। दो बार के पूर्व विधायक और वर्तमान में सामरी विधायक के पति भाजपा के वरिष्ठ नेता सिद्धनाथ पैकरा के खिलाफ पार्टी ने कड़ी कार्रवाई की है। निकाय और पंचायत चुनाव को महीने बीत चुके हैं, लेकिन भाजपा के भीतर बगावत करने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ भाजपा ने सरगुजा क्षेत्र के दिग्गज आदिवासी नेता और पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है।
भाजपा नेतृत्व ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते सिद्धनाथ पैकरा को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इस संबंध में प्रदेश भाजपा द्वारा आधिकारिक आदेश भी जारी किया गया है। पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा ने बलरामपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पार्टी लाइन से हटकर चुनाव लड़ा था। हालांकि, इस चुनाव में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी को ही जीत मिली थी। मंत्री रामविचार के खिलाफ पैकरा ने उंगली उठाई थी। लेकिन पार्टी ने बता दिया कि अनुशासन सर्वोपरि है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button