ChhattisgarhCrime
एसआई को टेलीकॉम कंपनी का अधिकारी बता कर 22 लाख ठगे

अंबिकापुर। सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ने फ्रॉड कॉल के फेर में 22 लाख रुपए गंवा दिए। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई । गांधीनगर थाना पुलिस जांच में जुट गई है। गांधी नगर थाने स्थित सीआरपीएफ कैंप में पदस्थ एसआई आर महेंद्र को कॉलर ने खुद को टेलीकॉम डिपार्टमेंट ऑफ इंडिया दिल्ली से बताते हुए कहा कि आपके आधार से सिम लिया गया है, जिससे गैर कानूनी काम किया जा रहा है। सिम को 2 घंटे में बंद कर दिया जाएगा, इसकी रिपोर्ट दिल्ली पुलिस में की जा रही है।
एसआई आर महेंद्र आरोपी के झांसे में आ गए और 17 दिन तक फ्रॉड कॉलर भय का फायदा उठाकर 22 लाख रुपए ठग लिया। ठगे जाने का अहसास होने पर एसआई ने गांधीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई।
