ChhattisgarhRegion

सज गया है श्याम बाबा का दरबार, कल बहेगी भक्तिमय भजनों की गंगा

Share


रायपुर। श्रीरामनाथ भीमसेन भवन समता कालोनी में श्री श्याम परिवार सेवा समिति द्वारा श्री श्याम खाटू वाले का श्री श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया है। जहां रंग बिरंगी वंदनवारों से श्याम बाबा का दरबार सज गया है। रविवार 5 जनवरी की सुबह जैसे ही खाटू वाले श्री श्याम बाबा का अखंड ज्योत प्रज्जवलित होगा, इसकी शुरुआत हो जायेगी। पश्चात सुबह 11 बजे से अनवरत भजनों की गंगा प्रवाहित होगी जो देर रात तक श्रद्धालुओं को आनंदित करेगी।
भजनामृत के लिए राष्ट्रीय स्तर के भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे। जिसमें प्रमुख रुप से साक्षी अग्रवाल, अंकिता शर्मा, संदीप अग्रवाल, राहुल सांवरा, सुरेश राजस्थानी, प्रियांशु मित्तल, टीनू शर्मा एवं वरुण शर्मा शामिल हो रहे हैं। 

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button