ChhattisgarhCrimeRegion
शुभम व लड्डू ने मिलन चौक में किया चाकूबाजी
रायपुर। टिकरापारा के संजय नगर स्थित मिलन चौक के पास मंगलवार की शाम को मोहल्ले के लडडू एवं शुभम ने पुरानी रंजिश का बदला लेने की नियत से बबलू उफे रविंद्र यादव पर चाकू से हमला कर फरार हो गए। इस हमले में रविंद्र को पेट एवं जांघ पर चोट आई। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने शुभम और लडडू के खिलाफ धारा 296, 351(2), 109, 3(5) के तहत मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन में जुट गई है।