श्री श्याम सत्संग महिला मंडल ने आवासीय बाल आश्रम के बच्चों को बांटे कपड़े, स्वेटर व कंबल
रायपुर। श्री श्याम सत्संग महिला मंडल ने रविवार को नववर्ष मनाते हुए अग्रसेन चौक स्थित गणेश मंदिर में भजन कीर्तन कर आरती पश्चात्य राहगीरों को प्रसाद के रुप में खीर का वितरण किया। इसके बाद मंडल के सदस्य रामसागर पारा स्थित आवासीय बाल आश्रम पहुंचे जहा बच्चों को कपड़े, स्वेटर व कंबल बांटे। इस अवसर पर अध्यक्ष संगीता सरावगी, राज श्री, प्रचार प्रसार मंत्र ज्योति अग्रवाल, बॉबी जैन, आशा अग्रवाल, सरिता गर्ग, राधा, मंजू अग्रवाल, मधु केडिया, स्वेता, मीना, अंशु, सपना, सरिता जैन, बबिता अग्रवाल, अर्चना, पूजा शर्मा, रूपल उपस्थित थी।
प्रचार प्रसार मंत्री ज्योति अग्रवाल ने बताया कि श्री श्याम सत्संग महिला मंडल द्वारा रामसागर पारा स्थित आवासीय बाल आश्रम में उपस्थित बच्चों के साथ नववर्ष के उपलक्ष्य में पिकनिक मनाया। बच्चों को म्यूजिकल चेयर खिला कर फस्र्ट, सेकंड, थर्ड, फोर्थ , फिफ्थ प्राइज बाटे गए। सभी बच्चों को भी प्राइज दिए गए । उपहार में कुरकरे, चिप्स, बिस्किट, फल, केक, नारियल तेल, बच्चों के लिए कपड़े,स्वेटर, कंबल आदि समान दिया गया। संगीता सरावगी ने बताया आगे भी अनेक कार्यक्रम बच्चों की आवश्यकता अनुसार श्याम महिला मंडल के द्वारा आश्रम में किए जाएंगे।