ChhattisgarhRegion

श्री श्याम महोत्सव 21 दिसंबर को, नामचीन भजन गायक होंगे शामिल

Share


रायपुर। श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का 23 वां श्री श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन समता कॉलोनी स्थित श्री रामनाथ भीमसेन भवन में रविवार, 21 दिसंबर को किया गया है। श्री श्याम परिवार समिति के सदस्यों ने बताया कि हर साल यह कार्यक्रम दिसंबर माह में आयोजित किया जाता है। 20 दिसंबर को दुग्धाभिषेक से उत्सव की शुरुआत होगी। 21 दिंसबर को सुबह से देर रात तक भजनामृत है इसमें शामिल होने के लिए देश के ख्यातिप्राप्त भजन गायक आ रहे हैं जिनमें प्रमुख रुप से संजय सेन (सूरजगढ़), धर्मेन्द्र पांडेय (सुल्तानपुर), ज्योति पाल (ग्वालियर) व सोनाली नागेश्वर (बालाघाट) शामिल हैं। जयपुर के बुंदु म्यूजिकल ग्रुप व सजीव झांकियों की प्रस्तुति दिल्ली के मनोज रिया ग्रुप की ओर से प्रस्तुत किया जायेगा। समिति की ओर से तैयारियां प्रारंभ हो गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button