ChhattisgarhRegion

श्री श्याम महोत्सव का आयोजन 5 जनवरी को

Share


रायपुर। श्री श्याम परिवार सेवा समिति द्वारा श्री श्याम खाटू वाले का श्री श्याम महोत्सव – 2025 का आयोजन 5 जनवरी, रविवार को श्री रामनाथ भीमसेन सभा भवन समता कालोनी में किया गया है। इस उत्सव में देश भर के ख्याति प्राप्त भजन गायक भक्ति गीत की प्रस्तुति देंगे। इनमें प्रमुख रुप से साक्षी अग्रवाल, अंकिता शर्मा, संदीप अग्रवाल, राहुल सांवरा, सुरेश राजस्थानी, प्रियांशु मित्तल, टीनू शर्मा एवं वरुण शर्मा शामिल हैं।
आयोजन समिति की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि सुबह सूर्योदय के साथ अखंड ज्योति प्रज्जवलन और अलौकिक श्रृंगार के बाद श्री श्याम खाटू की पूजा होगी, पश्चात सुबह 11 बजे से रात्रि के 9 बजे तक अवरिल भजनामृत का प्रवाह होगा। महोत्सव कितना बड़ा ही क्यों न हो कराने वाले श्याम और बुलाने वाले भी श्याम हैं पर प्रभात अग्रवाल, विकास जिंदल, रितेश अग्रवाल, कमलेश गोयल, अमित अग्रवाल, प्रखर गर्ग, विकास तिवारी, शैलेश करनेरा, सचिन शर्मा, संदीप अग्रवाल, निखिल अग्रवाल और श्याम भक्त आयोजन की तैयारी में लगे हुए हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button