Chhattisgarh

श्री रामलला दर्शन योजना का हुआ आज शुभारंभ

Share

Ram lala Darshan Yojana: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने श्री रामलला दर्शन योजना के स्पेशल ट्रेन को हरी झण्डी दिखा कर किया रवाना , 850 श्रद्धालुओं का पहला जत्था अयोध्या धाम हुए रवाना।

इस मौके पर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री साय श्री रामलला दर्शन के लिए जाने वाली विशेष ट्रेन को आज सुबह रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 07 से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

इस विशेष ट्रेन में रायपुर संभाग के सभी 05 जिलों के 850 श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम का दर्शन कराया जाएगा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अयोध्या जाने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाया। आज राज्य के 850 श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे । इन्हें सरकार की श्रीराम लला दर्शन योजना के तहत ये यात्रा कराई जा रही है । इसके लिए रेलवे और सरकार के बीच एमओयू हुआ है।

इस मौके पर पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद हैं । इस यात्रा में हर जिले से 40 यात्री अयोध्या जा रहे हैं। प्रत्येक जिले से 40 यात्रियों पर एक अनुरक्षक भी भेजा जाएगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button