ChhattisgarhMiscellaneous

श्री रामभद्राचार्य की श्री मद्भागवत कथा 25 से 31 पेंड्रा में

Share

पेंड्रा। पेंड्रा में सात दिनी श्रीरामभद्राचार्य जी महाराज का श्री मद्भागवत महापुराण 25 से 31 अक्टूबर तक हाई स्कूल मैदान में आयोजन किया जा रहा है। कथा का समय दोपहर ढाई बजे से होगी। इसके आयोजक श्री राघव सेवा समिति हैं। उन्होंने इस भगवत कथा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर लाभ लेने की अपील की है।

तुलसी पीठाधीश्वर , जगद्गुरु रामभद्राचार्य का आज गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पेंड्रा नगर में दिव्य आगमन हुआ। नगरवासियों ने पुष्प वर्षा, जयघोष और भक्ति भाव से उनका स्वागत किया।

कोरबा में श्रीमद्भागवत कथा के उपरांत जब महाराज श्री चित्रकूट वापसी के मार्ग में पेंड्रा पहुंचे, तो उनके दर्शन की सूचना पाकर हजारों श्रद्धालु उमड़ पड़े। पूरा नगर “जय श्रीराम” और “जय गुरुदेव” के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा। श्रद्धालुओं की प्रबल भक्ति और आग्रह को देखकर महाराज ने पेंड्रा में 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक श्रीमद्भागवत कथा कहने का दिव्य आश्वासन दिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button