“श्रीराम कथा महोत्सव: भवानी मंदिर को मिला ‘कौशल्या धाम’ नाम, सीएम विष्णु देव साय का मंदिर समिति ने जताया आभार “

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कोरबा जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान कोरबा नगरीय क्षेत्र स्थित भवानी मंदिर परिसर में आयोजित श्री राम कथा महोत्सव में शामिल होकर श्री श्री 1008 जगद्गुरू श्री रामभद्राचार्य के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया तथा प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।

इस दौरान उन्होंने भवानी मंदिर स्थल का नामकरण कौशल्या धाम करने की घोषणा की। इसके लिए शिवशक्ति मां भवानी मंदिर की संस्थापक श्रद्धेय ममतामयी श्रीमती ज्योति पांडेय एवं चंद्रकिशोर पांडेय समेत मंदिर संचालक समिति के सदस्य सुशील अग्रवाल (श्रीकिशन एंड कंपनी प्राइवेट कंपनी) ने उनका धन्यवाद ज्ञापित किया है ।साथ ही उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, पार्षद नरेंद्र देवांगन समेत अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारियो का धन्यवाद ज्ञापित किया है ।
