श्री सीमेंट पर वादाखिलाफी का आरोप, आक्रोशित ग्रामीणों का प्रदर्शन

बलौदाबाजार – भाटापारा। सिमगा के ग्राम पंचायत चंडी में आज श्री सीमेंट प्लांट खपराडीह की वादाखिलाफी को लेकर ग्रामीणों ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व में हुई बैठक में 15 दिन के भीतर मांगें पूरी करने का आश्वासन कंपनी ने दिया था, लेकिन समय बीत जाने के बाद भी कोई ठोस पहल नहीं हुई है। इससे ग्रामीण काफी आक्रोशित है। स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार में प्राथमिकता, अधिग्रहीत आदिवासी भूमि का पुनः पंजीयन, जलाशय क्षेत्र में हुए अतिक्रमण की जांच, विस्थापित परिवारों को रोजगार, ट्रक यार्ड और सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि की वापसी और ग्राम विकास फंड की राशि का उपयोग जैसे मुद्दों शामिल हैं । इसको देखते हुए जिला प्रशासन के एसडीएम सिमगा अंशुल वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह की मौजूदगी में श्री सीमेंट प्लांट प्रबंधन और प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता हो रही है।
नवनिर्वाचित सरपंच सत्यभामा विनोद बंछोर ने बताया कि कंपनी को स्थापित हुए 15 वर्ष हो चुके हैं लेकिन ग्राम चंडी का कोई विकास नहीं हुआ है। शासकीय भूमि पर कंपनी ने कब्जा कर लिया है। बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर कंपनी ने हमारी मांग को पूरा नहीं किया तो आगे उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

