हमें गोली मार दें… ना रहेगी बांस ना बजेगी बांसुरी : भगत
रायपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने आयकर विभाग की कार्रवाई को लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि अपने राजनीतिक विरोधियों को दबाने के लिए भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। इसका हम कड़ा विरोध करते हैं। मेरा सरकार से सवाल है कि आदिवासियों को राजनीति करने का अधिकार नहीं है क्या? अगर ऐसा है तो हमें गोली मार दें ना रहेगी बांस ना बजेगी बांसुरी। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि गैर भाजपाई आदिवासी नेताओं को बीजेपी टारगेट कर रही है। इससे तो अच्छा झंझट से बचने आप हमें और जितने आदिवासी नेता हैं उन्हें गोली मार दीजिए।
छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने आयकर विभाग की कार्रवाई को लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि अपने राजनीतिक विरोधियों को दबाने के लिए भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। इसका हम कड़ा विरोध करते हैं। मेरा सरकार से सवाल है कि आदिवासियों को राजनीति करने का अधिकार नहीं है क्या? अगर ऐसा है तो हमें गोली मार दें ना रहेगी बांस ना बजेगी बांसुरी। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि गैर भाजपाई आदिवासी नेताओं को बीजेपी टारगेट कर रही है। इससे तो अच्छा झंझट से बचने आप हमें और जितने आदिवासी नेता हैं उन्हें गोली मार दीजिए।