Politics

समाजवादी पार्टी को झटका, प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन रद्द

Share

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इस बीच लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभी सीट से समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। जहां मध्यप्रदेश के खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार का नामांकन पत्र शुक्रवार को निर्वाचन अधिकारी ने जांच के बाद खारिज कर दिया। बता दें कि कांग्रेस ने विपक्षी इंडिया गठबंधन के सीट बंटवारे की व्यवस्था के तहत यह सीट सपा के लिए छोड़ी थी।

“पन्ना जिला कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी ने सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन पत्र खारिज कर दिया है क्योंकि उन्होंने ‘बी फॉर्म’ पर हस्ताक्षर नहीं किए थे, और 2023 विधानसभा चुनाव मतदाता सूची की प्रमाणित प्रति संलग्न करने में भी असफल रही।” भाजपा ने खजुराहो से मौजूदा सांसद और राज्य इकाई के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को मैदान में उतारा है।

यादव के पति दीप नारायण यादव ने संवाददाताओं से कहा कि वे निर्वाचन अधिकारी के आदेश के खिलाफ उच्च न्यायालय जाएंगे। उन्होंने कहा, “जांच के बाद कल फॉर्म का सत्यापन किया गया। नियम है कि अगर कोई विसंगति है तो उसे ठीक कराना निर्वाचन अधिकारी का कर्तव्य है, भले ही उम्मीदवार अनपढ़ हो।” उन्होंने कहा, “कल फॉर्म ठीक पाया गया था। आज दो कमियां बताई गयी। पहला, फॉर्म के साथ लगी मतदाता सूची प्रमाणित नहीं है या पुरानी है। दूसरा, हस्ताक्षर दो जगह करने थे, लेकिन एक ही जगह किये गये हैं।’’

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button