ChhattisgarhMiscellaneous

बिजली उपभोक्ताओं को झटका, दरों में बढ़ोतरी

Share

रायपुर। राज्य में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नई बिजली दरें तय हो गई है। राज्य विद्युत नियामक आयोग ने विद्युत वितरण कंपनी द्वारा की गई मांग के आधार पर वर्तमान प्रचलित दर से विद्युत दरों में औसत 1.89 प्रतिशत की वृद्धि अनुमोदित की है। इससे घरेलू उपभोक्ताओं के विद्युत दरों में 10 पैसे प्रति यूनिट से 20 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। गैर घरेलू उपभोक्ताओं के विद्युत दरों में 25 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है।
भाजपा सरकार बनने के बाद पहली बार है वृद्धि की गई है। जब बिजली की दरों में बढ़ोतरी हुई है। कांग्रेस सरकार के दौरान 22-23 में 2.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। इस तरह से कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 7.38 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी।गौरतलब है कि सीएसपीडीसीएल ने इस साल बिजली आपूर्ति के लिए 23 हजार 450 करोड़ रुपए के राजस्व की जरूरत बताई थी। मौजूदा विद्युत दर से 24 हज़ार 6 सौ 54 करोड़ रुपए राजस्व मिलने का अनुमान जताया था। इस तरह से CSPDCL को करीब 1204 करोड़ रुपए के राजस्व का शुद्ध लाभ होने वाला है। पिछले सालों 6150 करोड़ रुपए के नुकसान को समाहित करने के बाद बिजली वितरण कंपनी 4947 करोड़ रुपए के घाटे में रहेगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button