विधानसभा चुनाव के पहले दुष्यंत चौटाला की पार्टी को झटका! 4 विधायकों ने दिया इस्तीफा
Haryana Elections : हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले दुष्यंत चौटाला की जन नायक जनता पार्टी (JJP) को बड़ा झटका लगा है. शाहबाद से विधायक रामकरण काला और दोहोना से विधायक और पूर्व मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने जेजेपी से इस्तीफा दे दिया है. बीते 24घंटे के अंदर यह तीसरा इस्तीफा है. इसके पहले शुक्रवार को उकलाना के विधायक अनूप धनक ने इस्तीफा दे दिया था. अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि इन दोनों का अगला कदम क्या होगा.
बता दें कि 2023 में रामकरण काला उस वक्त चर्चा में आए थे जब उन्होंने हरियाणा सुगरफेड के चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया था. सूरजमुखी के बीजों पर एमएसपी की मांग कर रहे किसानों ने हाईवे को जाम कर दिया था. जिनके खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया था. इसी बात से नाराज होकर उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
इससे पहले भी रामकरण के जेजेपी छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही थीं. अप्रैल में इस तरह की अफवाहें थीं कि वह जेजेपी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन कर लेंगे. मई में काला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की थी. उनके बेटे पहले से ही कांग्रेस में चले गए थे. तो माना जा रहा था वह जेजेपी छोड़ देंगे. लेकिन हुड्डा से मुलाकात के बाद उन्होंने साफ कर दिया था कि दुष्यंत ही उनके नेता हैं. लेकिन इस घटना के तीन महीने बाद उन्होंने जेजेपी छोड़ दी.