CG NEWS : तीन मंदिरों से गायब हुए शिवलिंग, ग्रामीणों के आक्रोश
रायपुर : कवर्धा जिले में एक बार फिर लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। वहीं ऐहतिहात के तौर पर बड़ी संख्या में गांव में पुलिस बल की तैनाती किया गया है। दरअसल पांडातराई थाना के मोहगांव में तीन मंदिरों से रातों रात शिवलिंग की चोरी होने की सनसनीखेज खबर सुनते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए जिसके बाद एसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंचा और शिवलिंग की खोजबीन शुरू की गई तो गांव के ही फोंक नदी से दो शिवलिंग बरामद कर पुनः मंदिर में यथावत स्थापित किया गया है।
वहीं तीसरे शिवलिंग की तलाश अभी भी जारी है।ग्रामीणों ने मांग किया है कि शिवजी को खंडित करने वालों पर कड़ी कारवाई होना चाहिए। साथ ही गांव में पुलिस की भारी बल की तैनाती मौजूद है। डीएसपी पंडरिया पंकज पटेल ने कहा है कि पुलिस टीम नदी में अभी तक रेस्क्यू कर रही है और तीन संदेहियों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ जारी है। बता दें कि कवर्धा में संप्रदायिक माहौल बिगड़ने में देरी नहीं लगती जिसे देखते हुए प्रशासन शख्त है और किसी भी प्रकार के उपद्रव को रोकने के लिए पुलिस दल तैनात किया गय है।
आपको बता दें कि बीते अक्टूबर 2021 में भी कवर्धा जिले में झंडे लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और समझौता करा दिया। तीन अक्टूबर को अपरान्ह करीब 11 बजे दोनों पक्षों ने एक दूसरे के झंडे को निकाल दिया। इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हुआ, फिर भी पुलिस ने 12 बजे तक कोई कार्रवाई नहीं की। दोपहर दो बजे थाना में कुछ लोग पहुंच गए।
इस दौरान विवाद और भी बढ़ गया। शाम करीब 6 बजे धरना दिया गया। मौके पर आईजी पहुंचे, लेकिन वे शांत नहीं करा सके। देर शाम प्रशासन ने धारा 144 लागू किया, जिसके बाद बवाल कई दिनों तक जारी रहा। चार अक्टूबर को कवर्धा बंद रहा। दोपहर एक बजे शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें सभी समाज के लोगों ने शांति बनाने अपील की।