ChhattisgarhCrime
शिवसेना ने गोदावरी इस्पात कंपनी प्रबंधन पर कार्रवाई और मारे गए मजदूरों को 5 करोड़ मुआवजा की मांग

रायपुर। सिलतरा औद्योगिक एरिया में गोदावरी इस्पात कंपनी के अंदर कंपनी प्रबंधन की लापरवाही के कारण दीवाल गिरने से कई मजदूर की मौत हो गई एवं कई मजदूर घायल हो गए। शिवसेना( उद्धव बाला साहब ठाकरे) प्रदेश सरकार से मांग करती है कि कंपनी पर कड़ी कार्यवाही करते हुए प्रत्येक मृत मजदूर को पांच करोड रुपए मुआवजा एवं उनके आश्रितों को नौकरी एवं घायलों को मुआवजा एवं उनके आश्रितों को नौकरी की तत्काल घोषणा करें एवं कंपनी प्रबंधन पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करते हुए कंपनी प्रबंधन को जेल भेजा जाए। इसके पूर्व भी गोदावरी इस्पात प्रबंधन के लापरवाही के कारण कई बार दुर्घटना हो चुकी है ।किंतु शासन द्वारा उचित कार्यवाही नहीं करने के कारण गोदावरी इस्पात प्रबंधन के हौसले बुलंद है ।जिसकी परिणीति आज यह दुर्घटना है।
