ChhattisgarhMiscellaneous

हरदीबाजार अधिवक्ता संघ के शेखर भारद्वाज अध्यक्ष

Share

हरदीबाजार। हरदी बाजार तहसील स्तर के अधिवक्ता संघ का चुनाव आज शांतिपूर्ण ढंग से हुआ। यहाँ अध्यक्ष के लिए कांटे की टक्कर थी । कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री एवं वरिष्ठ नेता चंद्रहास राठौर को उन्ही की पार्टी से जुड़े उनके गृहग्राम के शेखर भारद्वाज ने 7 मतों से पराजित कर अध्यक्ष का चुनाव जीत लिया।
इस चुनाव में चंद्रहास राठौर पैनल को निराशा हाथ लगी। पैनल के सभी प्र्तयशियों को हार का सामना करना पड़ा। सचिव पद पर लखन लाल राठौर, उपाध्यक्ष पद पर संतराम मरावी और चंद्रकांता राठौर, सह-सचिव पद पर रहइया लाल कौशिक, पुस्तकालय प्रभारी दीनदयाल बंजारे, क्रीड़ा सचिव भागवत पटेल, कोषाध्यक्ष रमेश कुर्रे विजयी घोषित हुए।
कार्यकारिणी सदस्यों के लिए लक्ष्मी प्रसाद सागर, नागेश्वर अहीर और कमलकांत साहू ने जीत हासिल की।
इस बार शेखर भारद्वाज के नेतृत्व में नए चेहरों को मौका मिला है। चंद्रहास राठौर पैनल की हार से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button