CrimeEntertainmentInternational
सैफ पर हमला करने वाला शरीफुल शहजाद गिरफ्तार
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान केस में पुलिस लगातार खुलासे कर रही है। इस मामले पर अब मुंबई पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि अब तक किस तरीके से कार्रवाई की गई है। पुलिस ने ये भी खुलासा किया है कि इस मामले का आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया गया है। ये गिरफ्तारी ठाणे से की गई है। पकड़ा गया आरोपी मुंबई में अपनी पहचान बदलकर रह रहा था। पकड़े जाने पर उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और अलग-अलग नाम बताए। फिलहाल उसके नाम का खुलासा हो गया है और शुरुआती जांच में पाया गया है कि आरोपी बांग्लादेश का रहने वाला है।