Chhattisgarh

डोंगरगढ़ में शारदीय नवरात्र की धूम: माँ बम्लेश्वरी के दरबार में उमड़ेंगे भक्त

Share

डोंगरगढ़ में शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो गई है, जिसमें माँ बम्लेश्वरी के मंदिर को फूलों, रंगोली और दीपों से सजाया गया है। इस अवसर पर देश-प्रदेश से श्रद्धालु डोंगरगढ़ पहुंच रहे हैं ताकि वे माँ के दर्शनों के साथ अपनी मनोकामना भी पूरी कर पाएं। नवरात्र के नौ दिनों तक चलने वाली आराधना की परंपरागत तैयारियाँ मंदिर प्रबंधन ने पूरी कर ली हैं।

नवरात्र के दौरान डोंगरगढ़ में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें घटस्थापना, हवन और विसर्जन प्रमुख हैं। इसके अलावा, मंदिर प्रांगण में भक्तों के लिए विशेष सुविधाओं का भी प्रबंध किया गया है।

रेलवे और जिला प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। रेलवे ने 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का डोंगरगढ़ स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित किया है और एक स्पेशल मेमू ट्रेन दुर्ग से डोंगरगढ़ तक चलाई जाएगी। इसके अलावा, प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण के कड़े इंतज़ाम किए हैं और एक हज़ार पुलिस जवान व्यवस्था में तैनात किए गए हैं।

नवरात्र के दौरान डोंगरगढ़ में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है, और प्रशासन का उद्देश्य है कि सभी श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित दर्शन हो सके। इसके लिए मंदिर प्रबंधन और प्रशासन ने संयुक्त रूप से तैयारियाँ की हैं और यात्रियों के लिए विभिन्न सुविधाओं का प्रबंध किया गया है।

नवरात्रि उत्सव की मुख्य बातें इस प्रकार हैं:

  • तारीखें: 22 सितंबर से 1 अक्टूबर 2025 तक
  • विजयदशमी: 2 अक्टूबर 2025
  • कार्यक्रम:
    • घटस्थापना: एकम को
    • हवन: अष्टमी को
    • विसर्जन: नवमी को

आईआरसीटीसी ने नवरात्रि स्पेशल व्रत थाली की सुविधा प्रदान की है, जिसमें फलाहारी व्यंजनों की संख्या बढ़ा दी गई है। यात्री अपनी यात्रा से कम से कम 2 घंटे पहले आईआरसीटीसी की ई-कैटरिंग वेबसाइट या फूड-ऑन-ट्रैक एप के माध्यम से व्रत की थाली के लिए ऑर्डर कर सकते हैं

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button