Madhya Pradesh
शहडोल पुलिस ने फरार दुराचारी आरोपी को यूपी से गिरफ्तार किया

शहडोल जिले की धनपुरी पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाकर युवती को धमकाने और दुराचार करने वाले संजय कुमार यादव उर्फ सोनू यादव को उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले से गिरफ्तार किया। आरोपी पेशे से ड्राइवर है और उसने शहडोल की एक युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए, साथ ही वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार उसका शोषण किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पर 5,000 रुपये का इनाम घोषित किया और विशेष टीम बनाकर उसकी तलाश शुरू की। तकनीकी सबूतों और मुखबिर की मदद से आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर शहडोल लाया गया। गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया और वैधानिक कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई की क्षेत्र में पुलिस की सराहना की जा रही है। एसडीओपी विकास पाण्डेय ने कहा कि धनपुरी पुलिस की टीम ने समय रहते आरोपी को पकड़कर कानून के शिकंजे में लाया।







