शहडोल: बीएलओ की ड्यूटी के दौरान मौत

शहडोल, मध्य प्रदेश। मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान बीएलओ शिवकुमार सिंह (54) की अचानक मौत ने जिले में हड़कंप मचा दिया है। सोहागपुर तहसील के प्राथमिक स्कूल मदरसा में पदस्थ शिवकुमार सिंह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, लेकिन लगातार ड्यूटी और समयसीमा के दबाव में काम कर रहे थे। मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसएसआर) के दौरान उनकी हालत अचानक बिगड़ी और अस्पताल ले जाते समय उन्होंने अंतिम सांस ली। प्राथमिक तौर पर यह हार्ट अटैक माना जा रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण की पुष्टि होगी। ग्रामीणों और स्टाफ ने बताया कि बीमार होने के बावजूद शिवकुमार सिंह लगातार काम कर रहे थे, जिससे उनकी परेशानी बढ़ी। प्रशासन ने घटना को दुखद बताया और जानकारी दी कि जिले के 676 बीएलओ में से 453 का डिजिटाइजेशन कार्य पूरा हो चुका है। इस घटना ने प्रशासनिक दबाव और कर्मचारियों की सुरक्षा व सम्मान के मुद्दे को उजागर किया है।







