CrimeNational

श-ए-मोहम्मद की नई साजिश: महिलाओं को बरगलाकर फैलाएगा आतंक

Share

जैश-ए-मोहम्मद एक नई महिला ब्रिगेड बना रहा है, जिसका नाम है ‘जमात अल-मुमिनात’। यह ब्रिगेड महिलाओं को धर्म के नाम पर बरगलाकर आतंक फैलाने के लिए काम करेगी। इसका मकसद है महिलाओं का ब्रेनवॉश करके उन्हें अपने नेटवर्क में शामिल करना। यह ग्रुप जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश और दक्षिण भारत में ऑनलाइन नेटवर्क के जरिए सक्रिय है। जैश के इस नए सर्कुलर में मक्का और मदीना की तस्वीरें लगाई गई हैं ताकि इसे धार्मिक रंग दिया जा सके। साथ ही इसमें भावनात्मक बातें लिखी गई हैं ताकि पढ़ी-लिखी और शहरी मुस्लिम महिलाओं को प्रभावित किया जा सके। जैश की इस नई चाल के पीछे की वजह ऑपरेशन सिंदूर में हुए नुकसान को माना जा रहा है, जिसमें जैश के कई ठिकाने तबाह हुए थे और मसूद अजहर के परिवार के कई सदस्य मारे गए थे। अब जैश भारत के खिलाफ महिलाओं को ढाल बनाकर नई साजिश रच रहा है। खुफिया एजेंसियों को इस सर्कुलर के पाकिस्तान कनेक्शन के भी ठोस सबूत मिले हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button