75 की हुईं शबाना, रेखा-माधुरी संग डांस वायरल

मुंबई: भारतीय सिनेमा की आइकॉनिक अभिनेत्री शबाना आजमी ने गुरुवार को अपना 75वां जन्मदिन बेहद धूमधाम और शानदार अंदाज़ में मनाया। इस खास मौके पर आयोजित भव्य पार्टी में बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। पार्टी की सबसे बड़ी खासियत रही – रेखा, माधुरी दीक्षित, उर्मिला मातोंडकर और विद्या बालन जैसी दिग्गज अभिनेत्रियों की मौजूदगी और उनका मंच पर साथ थिरकना।
🌟 एक मंच पर बॉलीवुड की ‘ओजी क्वीन्स’
इस पार्टी की कई वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें शबाना आजमी को बॉलीवुड की अन्य अभिनेत्रियों के साथ नाचते हुए देखा जा सकता है। वायरल वीडियो में ‘परिणीता’ फिल्म के गाने “कैसी है ये पहेली ज़िंदगी” पर रेखा, माधुरी, उर्मिला और विद्या बालन थिरकती नज़र आ रही हैं। रेखा ने मंच पर शबाना आजमी को भी बुलाया और फिर सभी ने साथ मिलकर डांस किया। यह पल पूरे इवेंट की सबसे खास झलक बन गया।
💃 रेखा ने फिर लूटी लाइमलाइट
जैसे ही रेखा स्टेज पर पहुंचीं, सबकी निगाहें उन पर टिक गईं। उनका क्लासिक अंदाज़, ग्रेस और एक्सप्रेशन एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर छा गए। सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने लिखा, “रेखा कभी बूढ़ी नहीं हो सकतीं,” और “90 के दशक की डीवाज़ को एक साथ देखकर आंखें नम हो गईं।”
🎬 सेलिब्रिटीज ने की जमकर तारीफ
संजय कपूर और फराह खान ने पार्टी की झलकियाँ इंस्टाग्राम पर साझा कीं।
संजय कपूर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा –
“जन्मदिन मुबारक हो शबाना आजमी, क्या शानदार शाम थी! बॉलीवुड की ओजी क्वीन्स – रेखा, माधुरी, उर्मिला और विद्या।”
इस पोस्ट पर फैन्स ने कमेंट्स की बौछार कर दी। एक यूज़र ने लिखा – “इन अद्भुत महिलाओं को एकसाथ देखकर मेरा दिन बन गया।”
फराह खान ने एक और खास वीडियो पोस्ट किया, जिसमें शबाना आजमी अपने पति जावेद अख्तर के साथ क्लासिक ट्रैक “Pretty Little Baby” पर रोमांटिक डांस करती नजर आईं। फराह ने मजाकिया अंदाज में लिखा –
“अब आप 75 की हो गईं!! जन्मदिन मुबारक हो शबाना आजमी… आप और जावेद ऐसे ही यंग रहें।”
🎥 शबाना आजमी का वर्कफ्रंट
हाल ही में शबाना आजमी नेटफ्लिक्स की चर्चित सीरीज ‘डब्बा कार्टेल’ में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने एक दमदार किरदार निभाया। इस शो में उनके साथ ज्योतिका, शालिनी पांडे, निमिषा सजयन, अंजलि आनंद और सई ताम्हणकर भी थीं।
अब वे जल्द ही निर्देशक राजकुमार संतोषी की आगामी फिल्म ‘लाहौर 1947’ में नजर आएंगी, जिसमें सनी देओल, प्रीति जिंटा, अली फजल और करण देओल जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में होंगे।
