Chhattisgarh

“शाम शानदार 2025”: रायपुर में दिवाली उत्सव के बहाने अंगदान के लिए जुटाए जाएंगे फंड

Share

रायपुर में इंटरैक्ट क्लब-पिनेकल, रॉयल क्लब और एलीट क्लब द्वारा आज 4 अक्टूबर की शाम को “शाम शानदार 2025” नामक भव्य दिवाली उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन सोल गार्डन में शाम 5 बजे से शुरू होगा, जिसमें पारंपरिक परिधान में शामिल होने की अनिवार्यता है। कार्यक्रम में स्वादिष्ट व्यंजन, मनोरंजक गेम्स, डीजे और ढोलक की धुनों पर संगीत व नृत्य के साथ-साथ क्लब सदस्यों की विशेष प्रस्तुतियां भी होंगी। यह आयोजन न सिर्फ मनोरंजन का माध्यम होगा, बल्कि सामाजिक सरोकार से भी जुड़ा है — तीनों क्लब के टीनेजर्स इस इवेंट के जरिए अंगदान (Limb Donation) के लिए फंड जुटाएंगे, ताकि ज़रूरतमंद मरीजों को जीवन रक्षक इंजेक्शन उपलब्ध कराया जा सके। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केवल 14 से 24 वर्ष के इंफ्लुएंसर्स और मीडिया से जुड़े युवाओं को आमंत्रित किया गया है। सिंगल पास 1600 रुपए, कपल पास 3100 रुपए और क्लब सदस्यों के लिए रियायती दर 1200 रुपए तय की गई है। आयोजन स्थल से पास खरीदने पर 400 रुपए अतिरिक्त देने होंगे। यह कार्यक्रम न सिर्फ युवाओं के लिए मनोरंजन का अवसर है, बल्कि एक नेक उद्देश्य में योगदान का माध्यम भी बन रहा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button