अगम स्पा में मसाज की आड़ में चल रहा था सेक्स कारोबार, संचालिका सहित 4 ग्राहक गिरफ्तार

दुर्ग। जुनवानी चौक के पास अगम स्पा में मसाज के बहाने संचालिका प्रिया सिंह सेक्स रैकेट का संचालन कर रही थी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां दबिश दिया और संचालिका सहित 4 ग्राहकों को गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सूर्या मॉल से कुछ दूरी पर जुनवानी चौक के पास अगम स्पा है। इस स्पा सेंटर के अंदर मसाज देने की आड़ में सेक्स वर्कर को भेजा जा रहा है। पुलिस ने पाया कि स्पा सेंटर के अंदर लड़कियां अंदर ग्राहकों को मसाज के साथ साथ दूसरी अनैतिक सर्विस भी दे रही थीं। इसके बाद पुलिस ने सभी लड़कियों और ग्राहकों को बाहर बुलाया। पुलिस ने लड़कियों को छोड़ दिया, वहीं स्वतंत्र द्विवेदी (50 साल), निवासी स्मृति नगर, राहुल चौधरी (25 साल), निवासी राजीव नगर जामुल, विकास ग्रेंड्रे, (25 साल), निवासी जुनवानी चौक स्मृति नगर, धरमश्री खोब्रागढ़े (34 साल), अटल विहार कालोनी राजनांदगांव तथा स्पा का संचालिका प्रिया सिंह (31 साल), कोहका, मूल निवास पश्चिम बंगाल की रहने वाली है को गिरफ्तार कर स्मृति नगर चौकी पहुंची।
सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि स्पा के अंदर उन्हें अनयूज कंडोम के पैकेट, मोबाइल फोन, ग्राहकों की डायरी और मोबाइल में ऐसी संदेहास्पद लड़कियों के काफी नंबर मिले हैं, जो प्रॉस्टिट्यूशन का काम करती हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कार्रवाई के बाद जैसे ही गिरफ्तार किए गए 4 लड़कों के परिजनों को पता चला वो सीधे स्मृति नगर चौकी पहुंच गए। उन्होंने सीएसपी भिलाई नगर से उन्हें छोडऩे की काफी गुहार लगाई। किसी ने सेकंड क्लास अफसर होने और करियार खराब होने की गुहार लगाई तो किसी ने कहा उसके बेटे की शादी टूट जाएगी। सभी का कहना था कि उनका बेटा तो वहां खड़ा था वो बेकसूर है। सीएसपी ने सभी से कहा कि कार्रवाई हो चुकी है, वो न्यायालय से अपने बेटे की जमानत कराएं।
