ChhattisgarhCrime

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, सुपेला पुलिस की कार्रवाई

Share

दुर्ग । शहर में एक बार फिर स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। बीते दिन सुपेला थाना पुलिस ने नेहरू नगर स्थित ‘द ग्रीन डे स्पा सेंटर’ में छापा मारा, जहां आपत्तिजनक गतिविधियों की पुष्टि के बाद 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक महिला संचालिका, दो ग्राहक और दो टेली कॉलर शामिल हैं। स्पा सेंटर का मालिक फिलहाल फरार है।
पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें स्पा सेंटर की संचालिका संध्या कुमारी, ग्राहक अरविंद यादव और आदित्य सिंह, टेली कॉलर जैनम खातून और योगिता गंधर्व शामिल हैं। इन सभी से पूछताछ की जा रही है। स्पा सेंटर के मालिक की तलाश की जा रही है, जिसे जल्द गिरफ्तार करने का दावा पुलिस ने किया है।
इससे पहले भिलाई के सूर्या मॉल स्थित एक स्पा में भी इसी तरह की गतिविधियों का भंडाफोड़ हुआ था। उस समय पुलिस ने देर रात छापेमारी कर मौके से 10 लड़कियों और 3 पुरुषों को हिरासत में लिया था। वहां से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई थी। इस मामले ने दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में चल रहे अवैध रैकेट को लेकर पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए थे।
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि स्पा सेंटर में आने वाले ग्राहकों से टेली कॉलर के माध्यम से संपर्क किया जाता था। उन्हें विशेष सेवा देने का प्रलोभन देकर बुलाया जाता था और फिर स्पा की आड़ में अनैतिक गतिविधियां कराई जाती थीं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button