छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड, कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10°C से नीचे

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत राज्य के चारों संभाग के कई हिस्से शीतलहर की चपेट में हैं। माना एयरपोर्ट में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रायपुर में 12.2 डिग्री और अम्बिकापुर में 5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग के अनुसार रायपुर में 11 दिसंबर को धुंध छाए रहने की संभावना है और अधिकतम तापमान लगभग 30 डिग्री के आसपास रहेगा। कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, सरगुजा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर और बालोद समेत कई जिलों में कोल्ड वेव की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है, जिसमें बिलासपुर में 9.8 डिग्री, पेंड्रारोड में 8.6 डिग्री, जगदलपुर में 9.1 डिग्री, दुर्ग में 9 डिग्री और राजनांदगांव में 9.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ। वहीं अधिकतम तापमान अधिकांश जिलों में 25 से 30 डिग्री के बीच रहा।







