ChhattisgarhRegion
रतनजोत के पौधे से फल तोड़कर खा 17 बच्चों ने खा लिया,प्रार्थना सभा के दौरान अचानक गिरने से मचा हड़कंप

राजनंदगांव। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के करमतरा गांव के शासकीय प्राथमिक स्कूल में मंगलवार सुबह प्रार्थना सभा के दौरान अचानक हड़कंप मच गया, जब एक के बाद करीब 17 बच्चे बेहोश होकर जमीन पर गिरने लगे। स्कूल परिसर में चीख-पुकार मच गई और आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां फिलहाल सभी बच्चो की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल खुलने से पहले कुछ बच्चों ने खेल-खेल में स्कूल परिसर और आसपास उगे रतनजोत के पौधे से फल तोड़कर खा लिए थे। बच्चे इसके जहरीले प्रभाव से अनजान थे। जैसे ही प्रार्थना सभा शुरू हुई, जहर का असर बच्चों के शरीर पर दिखने लगा। बच्चों को जी मिचलाने, पेट दर्द और चक्कर आने की शिकायत हुई और वे देखते ही देखते बेहोश होने लगे।







