InternationalMiscellaneous

इजरायली हमले में जमींदोज हुआ सात सौ साल पुराना शहर

Share

गाज़ा। इज़रायली सेना के ताजा हमले में गाजा का ऐतिहासिक बैत हनून शहर पूरी तरह जमींदोज हो गया है। अब इस शहर में कोई भी इमारत खड़ी नहीं दिखेगी। आज किए गए इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) के ताजा हमलों में बेत हनून में 700 साल पुराने ढांचे भी नष्ट हो गए। इसके बाद पूरा शहर राख के मैदान में तब्दील हो गया।
इजरायली सेना ने रविवार को गाजा के बेत हनून शहर पर आखिरी एयरस्ट्राइक की। इससे पहले आईडीएफ गाजा के सभी शहरों और इलाकों को पूरी तरह खंडहर बना चुका है। अब गाजा का बेत हनून शहर आईडीएफ द्वारा किए गए ताजा हवाई और जमीनी हमलों के बाद पूरी तरह जमींदोज हो गया। अब इस शहर में एक भी इमारत खड़ी नहीं बची है। यह गाज़ा पट्टी का एक ऐतिहासिक शहर था। मगर बैत हनून अब पूरी तरह से नष्ट हो चुका है।
इजरायली हमले के बाद गाजा का बेत हनून शहर का अस्तित्व पूरी तरह मिट्टी में मिल चुका है। अब यह शहर राख और खंडहरों में बदल चुका है। इस त्रासदी के बीच ऑस्ट्रेलियन यहूदी संघ के पूर्व प्रमुख ने लिखा कि बेत हनून “अब शहर ही नहीं रहा”। सोशल मीडिया पर दिए गए उनके इस बयान के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कई मानवाधिकार संगठनों और मध्य पूर्व विशेषज्ञों ने इसे “असंवेदनशील और अमानवीय” करार दिया है।
गाज़ा पट्टी के उत्तर-पूर्वी छोर पर स्थित बेत हनून फिलिस्तीन का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण नगर माना जाता रहा है। यहां की आबादी पहले हजारों में थी, लेकिन हालिया सैन्य कार्रवाई में यह क्षेत्र लगभग पूरी तरह खाली हो चुका है। संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने इस घटना की स्वतंत्र जांच की मांग की है और सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button