Madhya Pradesh
अस्पताल में गंभीर लापरवाही मासूम बच्चे का अंगूठा कटने की घटना

एमवाय अस्पताल एक बार फिर गंभीर लापरवाही के मामले में सुर्खियों में है। बेटमा से निमोनिया के उपचार के लिए चेस्ट वार्ड में भर्ती डेढ़ माह के मासूम बच्चे का अंगूठा नर्स की गलती से कट गया। बच्चे के हाथ में लगे टेप को काटते समय नर्स की लापरवाही के कारण यह घटना हुई। परिजनों के विरोध के बाद अस्पताल प्रशासन ने तुरंत संबंधित नर्स को सस्पेंड कर दिया और तीन नर्सिंग इंचार्ज का वेतन रोक दिया। बच्चे को इंदौर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां प्लास्टिक सर्जन की टीम ने कटे हुए अंगूठे को सफलतापूर्वक ठीक किया। इससे पहले भी एमवाय अस्पताल में नवजात बच्चों को चूहों द्वारा कुतरे जाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे अस्पताल की व्यवस्थाओं और मरीजों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।







