Chhattisgarh
ड्यूटी में गंभीर लापरवाही, थाना प्रभारी को किया निलंबित

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ स्थित गरियाबंद जिले में पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा द्वारा एक बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई किया गया, जिसमें पाण्डुका थाना प्रभारी जय प्रकाश नेताम को निलंबित कर दिया है। थाना प्रभारी पर आम लोगों से पैसों की वसूली करने समेत अपने ड्यूटी में गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप लगे हैं। पाण्डुका थाना प्रभारी के खिलाफ मिली शिकायत पर जांच में सभी आरोप सही साबित हुए, जिसके बाद SP ने पाण्डुका TI जय प्रकाश नेताम के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि तक थाना प्रभारी जय प्रकाश नेताम को रक्षित कार्यालय गरियाबंद में अटैच किया गया है।
