Chhattisgarh
SIR के दौरान रायपुर ग्रामीण में सामने आई गंभीर गलतियां, तीन सदस्यीय जांच दल का गठन

विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) के बाद रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में कई अनियमितताएं सामने आई हैं। धरसीवां तहसील के बिरगांव क्षेत्र स्थित गाजी नगर में शिकायत मिलने के बाद अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-48 द्वारा तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया। जांच दल ने भाग संख्या 63 और 64 की मतदाता सूची का मौके पर फील्ड वेरिफिकेशन किया, जिसमें यह पाया गया कि मतदाता उसी क्षेत्र में निवास करते हैं, लेकिन बड़ी संख्या में उनके मकान नंबर और पते गलत दर्ज हैं। इन त्रुटियों को सुधारने के लिए संबंधित मतदाताओं से फॉर्म-8 भरवाकर मकान संख्या एवं पते को सही किया जा रहा है।







