Chhattisgarh
सिस्कोल फैक्ट्री में काम के दौरान गंभीर दुर्घटना, श्रमिक की मौके पर ही मौत

भिलाई के हथखोज औद्योगिक क्षेत्र स्थित सिस्कोल कंपनी में काम के दौरान आज सुबह एक श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जामुल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार, कंपनी में फर्स्ट शिफ्ट में काम कर रहे गणेश नगर, वार्ड-5, जामुल निवासी 34 वर्षीय लेखु कौशल सुबह लगभग 6:30 बजे हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि क्रेन से लोहे का सामान हटाते समय लेखु संतुलन खो बैठे और नीचे गिर गए। इसके बाद भारी जॉब गिरने से उनके सिर पर गंभीर चोट लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।







