ChhattisgarhRegion

स्व. संतोष अग्रवाल ग्रोथ अकादमी की संवेदनशील पहल

Share


रायपुर। समाजसेवा के क्षेत्र में अपने जीवनकाल के दौरान कई अनुकरणीय कार्य स्वर्गीय संतोष अग्रवाल ने किए थे जो आज भी याद किए जाते हैं। सहज सरल स्वभाव के श्री अग्रवाल भले ही व्यवसाय व राजनीति के क्षेत्र में मुख्य रूप से कार्यरत्त रहे पर सेवाभावी कार्यों को उन्होने सर्वोपरि रखा। उनके परिवार के सदस्यों ने इसे आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा के आगे अविनाश गार्डन सिटी ग्राम सेमरिया में बुधवार को स्व. संतोष अग्रवाल ग्रोथ अकादमी की शुरुआत की। इस अकादमी के जरिए कोपलवाणी के 100 कर्ण बधिर दिव्यांग बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय का लोकार्पण किया गया।
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि स्व. संतोष अग्रवाल ग्रोथ अकादमी ने आज 100 बच्चों का गृह प्रवेश करवाया है। आज से 50-100 सालों बाद तब सिंघानिया परिवार के बारे में लिखा जाएगा, तब स्व. संतोष अग्रवाल ग्रोथ अकादमी को याद करेंगे, क्योंकि इस अकादमी ने दिव्यांग बच्चों के लिए पहला घर बनाया है। डॉ. सिंह ने कहा कि ऐसा काम सब नहीं कर सकते हैं, जिसके तकदीर में होता है, जिसके मन में सोच आती है, जो संवेदनशील होता है, वही ऐसा काम कर सकता है।विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह ने कहा, यह बात कहना बहुत कठिन है, लेकिन ज्यादातर लोग जानते हैं, स्व. संतोष अग्रवाल ने जिस तरह नगर निगम का संचालन किया, वैसा कोई नहीं कर सकता है।
इस गौरवमयी कार्यक्रम में विशिष्टजनों की मौजदूगी रही जिसमें रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, विधायक अमर अग्रवाल, सुनील सोनी, अनुज शर्मा, राजेश अग्रवाल, गुरु खुशवंत साहेब, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल कांग्रेस नेता कुलदीप जुनेजा, प्रमोद दुबे, गिरीश दुबे, राजेन्द्र तिवारी व राजकमल सिंघानिया शामिल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रों के बीच अकादमी के लोकार्पण से हुई। कोपलवाणी के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अरूण सिंघानिया,आनंद सिंघानिया,मुकेश सिंघानिया कोपलवाणी से पदमा शर्मा, बोर्ड मेंबर विवेक सिंघल समेत सिंघानिया परिवार के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button