सेंसेक्स 400 अंक टूटा, निफ्टी में गिरावट, ऑटो और बैंकिंग शेयर दबाव में

शेयर बाजार ने निवेशकों को झटका दिया है। खुलते ही बाजार पर दबाव दिखा और सेंसेक्स करीब 400 अंक टूटकर 84,900 के आसपास आ गया, जबकि निफ्टी 100 अंकों से ज्यादा फिसलकर 25,950 के पास ट्रेड कर रहा है। सबसे ज्यादा बिकवाली ऑटो, बैंकिंग और एनर्जी सेक्टर में देखी गई, जिससे पूरे बाजार का मूड कमजोर बना हुआ है। बड़े बैंक शेयरों में मुनाफावसूली हुई, वहीं ऑटो सेक्टर में भी दबाव बना रहा। एशियाई बाजारों में भी कमजोरी दिखी, जापान का निक्केई 1.62% गिरकर 50,012 पर, कोरिया का कोस्पी 1.61% टूटकर 4,100 के आसपास और हॉन्गकॉन्ग का हांग सेंग 0.92% फिसलकर 25,737 पर आ गया। अमेरिका के बाजारों में पिछले दिन गिरावट रही थी, जिसमें डाउ जोन्स 0.51%, S&P 500 1% और नैस्डैक 1.69% टूटकर बंद हुआ। शुक्रवार की तेजी के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली को प्राथमिकता दी, जिससे आज बाजार में गिरावट आई।







