वर्ल्ड टेबल टेनिस डे पर सम्मानित हुए वरिष्ठ खिलाड़ी

रायपुर। वर्ल्ड टेबल टेनिस डे के अवसर पर छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ एवं राजधानी टेबल टेनिस संघ, रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में 23 अप्रैल को सप्रे शाला टेबल टेनिस हॉल, रायपुर में एक सादगीपूर्ण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर टेबल टेनिस के वरिष्ठ खिलाड़ियों का उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि रायपुर उत्तर के पूर्व विधायक श्री कुलदीप जुनेजा जी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष श्री शरद शुक्ला जी ने किया तथा विशेष अतिथि छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री किशोर जादवानी जी एवं कोषाध्यक्ष श्री सौरभ शुक्ला जी थे। मंच पर छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप जोशी एवं श्री विनय बैसवाड़े उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रायपुर महानगर टेबल टेनिस संघ के सचिव श्री शकील साजिद ने किया। वर्ल्ड टेबल टेनिस डे समारोह में वरिष्ठ खिलाड़ियों श्री तरुण राठोड़, श्री अजीत बेनर्जी, डॉ. ऋतु दुबे, श्री राजशेखर शर्मा, डॉ. अविनाश इंगले एवं श्री एस.ए. अली को सम्मान पत्र के साथ श्रीफल शाल देकर उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों के प्रति श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट का मौन रखा गया। उपस्थित सभी अतिथियों, पदाधिकारियों एवं प्रतिभागियों ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दुखद घटना को दृष्टिगत रखते हुए समारोह को सादगीपूर्ण ढंग से संपन्न किया गया।
समारोह में श्री अरविंद कुमार शर्मा, श्री विमल नायर, श्री पंकज शुक्ला, श्री प्रणय मजुमदार, सुश्री ईरा पंत, सुश्री रेणुका सुब्बा, सुश्री दिव्या आमदे, सुश्री श्रद्धा वर्मा, श्री अरुण बावरिया, श्री हरीश पांडे, श्री सुरेश सादीजा, श्री एस.व्ही. पेंढारकर, श्री विजय वैसवाड़े, श्री विनोद पटेरिया, श्री जे.एम. राठोड़, श्री राकेश यादव, कु. प्रिया चावड़ा, मो शफाक, एस वत्स, सहित संघ के अनेक पदाधिकारीगण, खिलाड़ीगण एवं अभिभावकगण उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष श्री विनय बैसवाड़े ने दी।
