Chhattisgarh

सेमरिया गांव में पुलिस पहल से शराबबंदी की शपथ, अब स्वरोजगार की राह पर ग्रामीण

Share

जांजगीर-चांपा। थाना पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम सेमरिया गांव, जहां कुछ वर्ष पहले अवैध कच्ची महुआ शराब पकड़े जाने पर पुलिसकर्मियों पर हमला हुआ था, अब सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहा है। पुलिस की पहल पर गांव के लोगों ने अब शराब न बनाने और न बेचने की शपथ ली है

आज पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय एवं SDOP अकलतरा प्रदीप कुमार सोरी के साथ जनपद सदस्य रामचरण पाल, श्रवण गोंड़ और सबरिया समाज के गणमान्य नागरिकों ने सेमरिया पहुंचकर ग्रामीणों से बैठक की। अधिकारियों ने समाज के लोगों को मुख्यधारा में लाने, स्वरोजगार और बिहान कार्यक्रम से जोड़ने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान ग्रामीणों को गेंदा की खेती, डिटर्जेंट निर्माण, मशरूम उत्पादन आदि का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि आगामी 5 नवंबर को पामगढ़ के सामुदायिक भवन में स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें आसपास के लोग भाग ले सकेंगे।

गौरतलब है कि तीन वर्ष पूर्व इसी गांव में पुलिस ने अवैध महुआ शराब जब्त की थी, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया था। इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। अब पुलिस की समझाइश और पहल से गांव के लोग सुधार की राह पर हैं और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button