ChhattisgarhRegion

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कार्यस्थल पर यौन उत्पीडऩ रोकथाम पर सेमिनार का आयोजन

Share


बिलासपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय, बिलासपुर में “कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीडऩ (रोकथाम, निषेध और निवारण)” सप्ताह 2024 के अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम केंद्रीय कर्मचारी हित निधि के तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
इस अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी डॉ. श्रीमती दर्शनीता बी. अहलूवालिया मुख्य अतिथि तथा स्वयंसेवी संगठन (एनजीओ) से आंतरिक शिकायत समिति की सदस्य श्रीमती सत्यभामा अवस्थी और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/फ्रेट सर्विस एवं आंतरिक शिकायत समिति की अध्यक्ष श्रीमती मैत्रेयी चरण मुख्य वक्ता रहीं।
श्रीमती मैत्रेयी चरण ने अपने वक्तव्य में कहा कि कार्यस्थल पर यदि किसी महिला के साथ कोई अनुचित घटना घटित होती है, तो उन्हें बिना किसी डर या झिझक के आंतरिक शिकायत समिति में अपनी शिकायत दर्ज करनी चाहिए। उन्होंने समिति की प्रक्रियाओं और महिलाओं को प्रदान की जाने वाली सुरक्षा उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम में रेलवे की महिला अधिकारियों सहित लगभग 120 महिला कर्मचारियों ने भाग लिया। इस आयोजन ने महिलाओं को उनके अधिकारों और कार्यस्थल पर सुरक्षित वातावरण बनाए रखने के लिए जागरूक करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button